गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014

मत मांगो न्याय

देश का प्रधानमंत्री सिर्फ किसी का पिता नहीं होता। यह हमारे देश के सर्वोच्च पदों में है और इस पर हमला देश पर हमला है। कांग्रेस और राहुल को नजरिया बदलना चाहिए। राहुल जिस दिन राजकुमार की जगह आम युवक की तरह सोचने लगेंगे वह बन जाएंगे रीयल हीरो। 
न्याय मांगने से थोड़े मिलेगा, फिर आप तो शक्तिशाली हो। छीन लो। ऐसे हत्यारों को तो कानून हाथ में लेकर भी मार देना पड़े तो गैरकानूनी नहीं। जिसने देश पर देश की अस्मिता पर हमला किया हो उसकी हत्या करने के लिए सोचना क्या।
देश आपके साथ है और जो अपने लिए नहीं लड़ सकता उसे देश के लिए लड़ने का दावा करने का हक भी नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें